कभी चिकन और शराब की बोतलें बांटीं तो अब टमाटर बांटकर सुर्खियों में आए बीआरएस नेता

नयी दिल्ली। तेलंगाना के वारंगल बीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि इस समय सुर्खियों में हैं। पिछले साल श्रीहरि ने मुख्यमंत्री केसीआर को खुश करने के लिए लोगों को चिकन और शराब की बोतलें बांटकर पूरे देश में धूम मचा दी थी और अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और आईटी मंत्री केटीआर के जन्मदिन पर उन्होंने लोगों को महंगे टमाटर बांटे और इस समय चर्चा में हैं।
पिछले साल जब टीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर ने अपनी पार्टी का नाम बदलकर बीआरएस कर राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखा तो मुख्यमंत्री केसीआर के प्रशंसक वारंगल के बीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने लोगों को मुफ्त में 200 मुर्गियां और 200 शराब की बोतलें बांटीं और देश भर में चर्चा का कारण बन गए.
यह केटीआर का जन्मदिन भी है। उन्हें खुश करने के लिए राजनाला श्रीहरि ने लोगों को मुफ्त में टमाटर बांटे, जो अब सबसे महंगी सब्जी मानी जाती है। हाल के दिनों में बाजार में टमाटर की कीमत 150-200 के बीच है. मुफ्त में टमाटर पाने के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो गए हैं. श्रीहरि ने केटीआर के 47वें जन्मदिन पर लोगों को दो किलोग्राम टमाटर बांटे.
पिछले साल राजनाला श्रीहरि ने 200 गरीब मजदूरों को दो किलोग्राम चिकन और एक बोतल शराब दी थी. श्रीहरि ने उस समय कहा था कि वह चाहते हैं कि तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनें।