राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को ब्लैकमेल करने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को ब्लैकमेल करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के भरतपुर से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री को एक फोन आया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहब को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य संदिग्ध साबिर अभी भी फरार है.

अपराध शाखा की जांच से पता चला कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति सेक्सटॉर्शन कॉल और ब्लैकमेल गतिविधियों में शामिल एक संगठित गिरोह से जुड़े थे। दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने मंत्री प्रह्लाद पटेल के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल की और सीधे तौर पर उन्हें निशाना बनाया. पटेल के निजी सचिव आलोक मोहन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
कॉल के दौरान उसने ब्लैकमेल करने के इरादे से अश्लील वीडियो चला दिया। हालांकि, मंत्री ने तुरंत फोन काट दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी पटेल के निजी सचिव आलोक मोहन ने जून के आखिरी सप्ताह में दी थी. आरोपी की गिरफ्तारी जुलाई के पहले हफ्ते में हुई थी.

क्या होता है सेक्सटॉर्शन कॉल

सेक्सटॉर्शन कॉल में आमतौर पर यौन प्रकृति के फोन/वीडियो कॉल की सार्वजनिक रिकॉर्डिंग की धमकी के साथ ब्लैकमेल करना शामिल होता है। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के मामले में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 419 (प्रतिरूपण) के तहत एफआईआर दर्ज की है।पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री के मोबाइल फोन पर आए कॉल की डिटेल निकाली गई. एक अधिकारी ने कहा, जांच टीम ने पाया कि एक सिम का इस्तेमाल 36 इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (आईएमईआई) नंबरों के लिए किया गया था, जबकि दूसरे का इस्तेमाल 18 आईएमईआई नंबरों के लिए किया गया था। स्थानीय पुलिस मुखबिरों की मदद से जाल बिछाया गया और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने कहा, पुलिस ने एक सेलफोन बरामद किया जिससे वीडियो कॉल किया गया था और इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV