मवेशियों के झुंड को ट्रक ने रौंदा, 18 की मौत, नेशनल हाईवे पर हादसा, 6 घायल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों के झुंड को कुचल दिया, जिससे 18 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं छह मवेशी घायल हो गये. मौके पर पहुंचे गो सेवकों ने घायल गोवंश का उपचार किया। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से हाईवे से मवेशियों को हटाने के लिए एक कमेटी बनाने को कहा है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
गौ सेवकों को सूचना मिली कि धूमा सिलपहरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गयी है. जैसे ही गौ सेवक वहां पहुंचे तो पता चला कि रायपुर से बिलासपुर बायपास होते हुए जांजगीर-चांपा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे मवेशियों को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया है। इस हादसे में 18 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं छह मवेशी घायल हो गये. गौ सेवकों ने घायल मवेशियों का इलाज किया, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हाईवे पर मवेशियों का झुंड है
दरअसल, बरसात के मौसम में कीचड़ से बचने के लिए मवेशी राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को अपना ठिकाना बनाते हैं। शाम होते ही मवेशी सड़क पर आ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. इसे लेकर हाई कोर्ट में अलग-अलग जनहित याचिकाएं भी दायर की गई हैं, जिनमें से दो याचिकाओं पर लगातार सुनवाई हो रही है. इससे पहले भी सड़कों से मवेशियों को नहीं हटाने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई थी.