मोदी RSS के प्रधानमंत्री हैं, उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं: राहुल गांधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मामले में मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा- ‘आपको आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी आरएसएस के ही प्रधानमंत्री हैं. उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है. वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने मणिपुर में आग लगा दी है।’
राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी और कांग्रेस के बीच वैचारिक लड़ाई है.
जहां कांग्रेस की विचारधारा संविधान की रक्षा करना, देश को एकजुट करना और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ना है। दूसरी ओर, आरएसएस-बीजेपी चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग इस देश को चलाएं और देश की पूरी संपत्ति उनके हाथ में हो.
भाजपा-आरएसएस केवल सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। सत्ता के लिए वे मणिपुर को जला देंगे, पूरे देश को जला देंगे। उन्हें देश के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं है।