अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति को चारपाई से बांधकर कुल्हाड़ी से पांच टुकड़ों में काट डाला

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गजरौला क्षेत्र के गांव शिवनगर में एक महिला ने अपने पति को चारपाई से बांधकर कुल्हाड़ी से काट डाला और शव को नहर में फेंक दिया। मामले की जानकारी तब हुई जब बेटे ने गजरौला थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। बेटे ने मां पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर नहर में फेंक दिया है. पुलिस अभी तक शव बरामद नहीं कर सकी है.
दरअसल, गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी सोमपाल के पिता रामपाल घर से लापता हो गए थे. दो दिन तक तलाश करने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो सोमपाल बुधवार शाम गजरौला थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। बेटे ने मां की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि वह 3 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. 20 दिन पहले वह घर लौटी। सोमपाल ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि मां ने ही पिता की हत्या की है।
बेटे के शक की पुष्टि के लिए पुलिस ने सोमपाल की मां दुलारो देवी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. कड़ाई से पूछताछ के बाद दुलारो देवी ने बताया कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता था. जिसके बाद सोमवार की रात उसने अपने पति को बिस्तर से बांध दिया और जमकर पिटाई की. सिर पर कुल्हाड़ी लगने से रामपाल की मौत हो गई, जिसके बाद उसने शव के हाथ, पैर और धड़ काट कर बोरे में भर दिया और घर से 500 मीटर की दूरी पर निगोही ब्रांच नहर में फेंक दिया. पूछताछ में डुलारो ने अपने साथ एक और साथी होने की बात कही है. फिलहाल पुलिस रामपाल के शव की तलाश कर रही है।