लंबी दाढ़ी में स्कूल आने पर शिक्षकों की कटेगी सैलरी, जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक

बेगुसराय. बिहार में इन दिनों शिक्षकों के लिए एक से बढ़कर एक फरमान जारी हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बेगुसराय जिले से आया है, जहां बेगुसराय डीईओ केके पाठक से भी आगे बढ़कर शिक्षकों के लिए एक अजीब आदेश जारी किया है. दरअसल, बेगुसराय डीईओ ने आदेश जारी किया है कि जिले के स्कूलों में अगर शिक्षक लंबी दाढ़ी के साथ स्कूल आएंगे तो उनका वेतन काट दिया जाएगा. शिक्षकों को जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी.
डीईओ के आदेश के मुताबिक, स्कूल निरीक्षण के दौरान अगर शिक्षक जींस-टीशर्ट में दिखे और दाढ़ी बढ़ाए दिखे तो एक दिन का वेतन काटा जाएगा। इसके साथ ही डीईओ ने महिला शिक्षकों के पहनावे को लेकर भी फरमान जारी किया है. डीईओ के आदेश के मुताबिक जिले के स्कूलों में महिलाओं के भड़कीले और चमकीले कपड़े पहनने पर प्रतिबंध रहेगा. महिला अध्यापकों को स्कूल में भारतीय पोशाक पहनने का आदेश दिया गया।
वहीं, बेगूसराय डीईओ के इस आदेश से शिक्षक संघ नाराज है. शिक्षक संघ ने इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया है. इस नए आदेश के बाद शिक्षकों ने सरकार से वर्दी भत्ते की मांग की है. शिक्षक संघ ने अधिकारियों पर पत्र जारी करने का आरोप लगाया है. वहीं, बेगूसराय डीईओ को आदेश वापस लेने की चेतावनी दी गई है.
शिक्षक संघ ने कहा कि कई बार पुरुषों को दाढ़ी बढ़ाने के लिए मजबूर किया जाता है. हिंदू मृत्यु के बाद 10 दिन तक दाढ़ी नहीं बनाते हैं। वहीं, पत्र को लेकर मुस्लिम शिक्षकों में भी आक्रोश है। अगर यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक संघों ने सड़कों पर उतरने की बात कही है. आपको बता दें कि बेगूसराय डीईओ के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और वे अपने-अपने तरीके से इस नए आदेश पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.