2 बसों की आमने-सामने की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, 20 घायल हो गए

मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा में कल देर रात एक बड़े सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, देर रात करीब 2.30 बजे मलकापुर इलाके में एनएच 53 पर नंदूर नाका फ्लाईओवर पर दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। अधिकारियों ने बताया कि बालाजी ट्रैवल्स नाम की कंपनी की एक बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जिले लौट रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी.
अधिकारियों ने बताया कि बालाजी ट्रैवल्स नाम की कंपनी की एक बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जिले लौट रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी. नंदूर नाका पर एक बस ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक किया जिसके बाद दोनों की टक्कर हो गई. जिसमें सात यात्रियों की मौत हो गई है. करीब 20 अन्य घायल लोगों को बुलढाणा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामूली रूप से घायल 32 यात्रियों को पास के गुरुद्वारे में प्राथमिक उपचार दिया गया है.
मरने वालों में अमरनाथ से लौट रही बस का ड्राइवर भी शामिल है. हाईवे पुलिस के मुताबिक, बस को सड़क से हटा दिया गया है और यातायात बहाल कर दिया गया है. हाल ही में बुलढाणा जिले में यह दूसरी बड़ी बस दुर्घटना है। 1 जुलाई को जिले में समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर एक बस में आग लगने से तीन बच्चों सहित कम से कम 25 लोगों की जलकर मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह लोगों की मौत से आहत हैं.