दो बेटियों के साथ मां ने की आत्महत्या, कमरे में लटकती मिली तीन की लाशें

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें दो बेटियों की मां ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
मामला एटा जिले के निधौली कलां क्षेत्र के मी गढ़ी गांव का है, जहां दोपहर में मां और दो बेटियों की आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया. नरेंद्र यादव की पत्नी अनुराधा और उनकी दो बेटियां संध्या (सत्रह वर्ष) और शिवि (सोलह वर्ष) फांसी के फंदे पर लटके हुए पाए गए। आसपास के लोगों ने जब देखा तो घबराए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही निधौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला कि महिला की बेटी का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन दिन पहले प्रेमी द्वारा आत्महत्या की घटना हुई थी. बताया जा रहा है कि परिवार की एक लड़की और गांव के रहने वाले सुमित के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसके चलते 26 जुलाई को सुमित और नरेंद्र की बेटी ने अपने-अपने घर में फांसी लगा ली। इसमें सुमित की मौत हो गई, लेकिन बच्ची इलाज के दौरान बच गई. उस समय सुमित के परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. परिवार में कलह रहती थी. घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और जांच में जो भी मामला सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.