बीजेपी विधायक पर मणिपुर में हमला, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पूछा तक नहीं

नयी दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को मणिपुर हिंसा पीड़ित भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की। डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने बीजेपी पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक वाल्टे पर हमला हुआ, बिजली का झटका लगने से वे लकवाग्रस्त हो गये. विधायक की हालत चिंताजनक होने के बावजूद न तो बीजेपी के किसी बड़े नेता ने उनसे बात की और न ही उनकी कोई मदद की. उन्होंने कहा कि उनके इलाज पर काफी पैसा खर्च हुआ.
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने बीमार भाजपा विधायक से मुलाकात की और फोटो साझा की
स्वाति मालीवाल ने बीजेपी के बीमार विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की फोटो शेयर की है. फोटो में विधायक बिस्तर पर लेटे हुए हैं. स्वाति उसके बगल में बैठी है। फोटो में विधायक गंभीर रूप से बीमार दिख रहे हैं. डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि मणिपुर में भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर हमला किया गया। उसे करंट लग गया और वह बेहोश हो गया। उनसे उनके घर पर मुलाकात हुई. कोई भी बड़ा नेता या मंत्री उनके परिवार से मिलने नहीं आया. उनके इलाज पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. मालीवाल ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपने विधायक की मदद की अपील की है.
तीन महीने से हिंसा जारी है
मणिपुर 3 मई से सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है. 4 मई को भीड़ ने दो नग्न महिलाओं की परेड करायी. राज्य में हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच संघर्ष चल रहा है. कई हजार लोग बेघर हो गए हैं. आग से सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए हैं. राज्य में शांति बहाल करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर उनके सहयोगी राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सेना और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी डेरा डाले हुए हैं. शांति बहाली की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है.