डीजे को लेकर बवाल, कांवरियों पर लाठीचार्ज, 6 हिरासत में

बरेली:
बरेली उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उस वक्त हंगामा मच गया जब दो समुदाय आपस में भिड़ गए. बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद और जोगी नवादा इलाके में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. जब दूसरे समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के नए रूट का विरोध किया तो दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई. कावंड़ियों की मांग थी कि वह इस रास्ते से डीजे बजाते हुए निकलें. दूसरे समुदाय के लोग डीजे बजाने का विरोध कर रहे थे. इससे जोगी नवादा इलाके में हंगामा मच गया.
इस मौके पर डीएम, एसएसपी समेत पांच थानों की फोर्स, पीएसी और आरएएफ फोर्स मौके पर पहुंची. डीएम एसएसपी ने कई घंटों तक दोनों समुदाय के लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों समुदाय के लोग मानने को तैयार नहीं थे. विरोध बढ़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. साथ ही लाशों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. कांवडियों का डीजे भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने घटना स्थल से 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
वहीं इलाके में बढ़ते सांप्रदायिक विवाद के चलते पूरा बाजार बंद कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, पूरे इलाके में हजारों की संख्या में कांवरिये मौजूद हैं. मौके पर दूसरे समुदाय के लोग भी मौजूद हैं, दोनों समुदाय की ओर से लगातार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.