200 फीट नीचे गिरी गर्डर मशीन, 17 की मौत, दर्जनों अब भी फंसे
ठाणे में समृद्धि हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान एक क्रेन पुल से नीचे गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया

मुंबई । निर्माणाधीन हाईवे पर एक गर्डर मशीन गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे के शाहपुर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ठाणे के शाहपुर सरलांबे इलाके में समृद्धि हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान एक क्रेन यानी गर्डर मशीन पुल से नीचे गिर गई, जिससे करीब 17 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अभी भी 10-15 लोग अंदर फंसे हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, क्रेन करीब 200 फीट से नीचे गिरी, जिसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ओवरलोडिंग के कारण ऐसा हुआ है. हालांकि एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. पुलिस के मुताबिक, इस इलाके में समृद्धि हाईवे के फेज-3 का काम तेजी से किया जा रहा था. पुल के खंभों पर पुल बनाने वाली क्रेनें थीं। इस क्रेन के जरिए पुल के गार्डर को उठाकर जोड़ा जा रहा था। क्रेन करीब 200 फीट की ऊंचाई पर थी. तभी मंगलवार सुबह शाहपुर इलाके में यह मशीन अचानक गिर गई। पुल के नीचे बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे, जो इसकी चपेट में आ गये.
हालांकि मशीन के गिरने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल प्रभावित लोगों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अभी भी एक दर्जन से ज्यादा लोग इसके नीचे फंसे हो सकते हैं. शाहपुर पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मशीन का इस्तेमाल समृद्धि हाईवे के निर्माण के चरण-3 के काम के दौरान किया जा रहा था। इस मामले में लापरवाही की भी बात कही जा रही है और पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओवरलोड के कारण मशीन गिरी है।यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस इलाके में हाईवे निर्माण का ठेका किस कंपनी को दिया गया था और इसका मालिकाना हक किसका है। गौरतलब है कि मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे का पहला चरण पूरा हो चुका है और इसका उद्घाटन 11 दिसंबर 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था. यह हाईवे नागपुर से मुंबई तक बनाया जा रहा है. पहले चरण के तहत नागपुर से शिरडी तक इसकी शुरुआत की गई है. अन्य चरणों पर काम अभी भी चल रहा है, जिसके तहत इसे शिरडी से मुंबई तक जोड़ा जाना है।
पीएम ने दो लाख अनुग्रह राशि देने की पेशकश की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में घायल हुए श्रमिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने पीएमए राहत कोष से घायल श्रमिकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. पीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में हुआ हादसा बेहद दर्दनाक है. मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है।’ मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमओ ने कहा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
आश्रितों को 5 लाख देंगे सीएम शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. गौरतलब है कि यहां एक स्विस कंपनी काम कर रही थी. अब इसकी कार्यप्रणाली की गहन जांच का निर्देश दिया गया है। वहीं, एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. संबंधित विभाग के अधिकारी और मंत्री भी मौके पर पहुंच गए हैं.