कार-ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार

फ़तेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार 31 जुलाई की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बांदा-बहराइच हाईवे पर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बेरागाहिवा के पास हुआ। मारे गए सभी लोग ग़ाज़ीपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के रहने वाले थे. वह किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जमरवाना गांव जा रहा था। हादसे की खबर पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ट्रकों की तलाश की जा रही है.
बताया जाता है कि टिकरी गांव के लोग एक रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने जमरांव गांव जा रहे थे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बांदा-बहराइच हाईवे पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा के पास उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने कार को टक्कर मार दी. कार में सवार दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।