राष्ट्रीय
वादा पूरा नहीं करने पर पार्षद ने सदन के अंदर खुद को मारा चप्पल

अनाकापल्ली। आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली के नरसीपट्टनम नगर निगम के पार्षद मुलापर्थी राम राजू ने सदन की बैठक में खुद को चप्पल मार दिया। वह इस बात से नाराज थे कि उन्होंने अपने मतदाताओं से किये वादे पूरे नहीं किये. सदन में भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी, इससे नाराज होकर उन्होंने खुद को चप्पल जड़ दिया. पार्षद अपने घर और परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑटो चलाते हैं।
उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे नगर परिषद से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. पिछले कई महीनों से लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन वह अपने मतदाताओं से किये वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारी और परिषद उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. इससे नाराज होकर उन्होंने सदन के अंदर खुद को थप्पड़ मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया.