राष्ट्रीय

भूस्खलन के बाद मलबे में दबा होटल, 8 लोग अब भी लापता

केदारनाथ. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से बड़े हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन के बाद केदारनाथ मंदिर के आसपास अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ का बहाव इतना तेज था कि 11 लोग इसकी धारा में बह गए. ये सभी नागरिक नेपाल के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, नेपाल मूल के तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन बाकी 8 नेपाली लोगों की तलाश जारी है.

मौके पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. होटल का मलबा साफ किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन के बाद बाढ़ का बहाव इतना तेज था कि पूरा होटल ही बह गया. इस होटल में नेपाल के सभी श्रद्धालु ठहरे हुए थे. और ये सभी श्रद्धालु बाढ़ में बह गये।

नेपाल सरकार के गोरखपत्र के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन के बाद जिन तीन नेपाली तीर्थयात्रियों के शव मिले, वे सभी पटसारी के रहने वाले थे. नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस त्रासदी की जानकारी मिलने के बाद सरकार स्थिति पर नजर रख रही है. नेपाली नागरिकों की मदद के लिए आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

उधर, पिथौरागढ़ में बड़ी चट्टान खिसकने से सड़कें बंद हो गईं। वहीं, केदारनाथ यात्रा के प्रसिद्ध स्थल गौरीकुंड में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पहाड़ी का एक हिस्सा टूट गया था. जिसमें करीब 4 दुकानें ध्वस्त हो गईं और अफरा-तफरी मच गई. हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए हैं. भारी बारिश के कारण यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उत्तराखंड सरकार भी हालात पर नजर बनाए हुए है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV