राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- देश के 508 स्टेशनों की बदल जाएगी सूरत

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है. इस प्रोजेक्ट की लागत 24 हजार 470 करोड़ रुपये है. इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और कहा कि 25 हजार करोड़ रुपये का पुनर्विकास कार्यक्रम रेलवे के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी कार्य पूरे किये हैं। दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड और स्वीडन में उतने ही रेलवे ट्रैक हैं जितने भारत ने पिछले 9 वर्षों में बनाए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश का लक्ष्य हर नागरिक के लिए रेल यात्रा को सुलभ और सुखद बनाना है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से लेकर बाहर तक अच्छी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा से युवाओं को काफी फायदा हुआ है। समय के साथ, रेलवे स्टेशन शहर का दिल बन गया है। देशी हो या विदेशी जो भी ट्रेन से आएगा, अच्छा काम देखकर उसे बेहतर याद आएगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”मैं इस ऐतिहासिक अभियान के लिए रेल मंत्रालय की सराहना करता हूं. आज भारत को लेकर पूरी दुनिया का नजरिया बदल गया है। सरकार ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इन स्टेशनों पर देश की स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।”

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में विपक्ष का एक गुट पुराने ढर्रे पर चल रहा है. न चलेगा, न चलने देगा. हमने देश को नई संसद दी और विपक्ष ने इसका विरोध किया। कर्तव्य पथ पर चले, उनकी आलोचना भी हुई। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल गांधी और सरदार को याद तो करते हैं लेकिन उनका अनुसरण नहीं करते. हम नकारात्मक सोच से ऊपर उठ चुके हैं।’ हम सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखते हैं.

किस राज्य में कितने रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण?
उत्तर प्रदेश – 55
राजस्थान – 55
बिहार- 49
महाराष्ट्र- 44
डब्ल्यू बंगाल – 37
मध्य प्रदेश- 34
असम- 32
ओडिशा- 25
पंजाब- 22
गुजरात- 21
तेलंगाना- 21
झारखंड- 20
आंध्र प्रदेश- 18
तमिलनाडु – 18
हरियाणा- 15
कर्नाटक- 13
केरल- 5
त्रिपुरा- 3
जम्मू और कश्मीर- 3
उत्तराखंड- 3
हिमाचल – 1
मेघालय- 1
नागालैंड- 1
पुडुचेरी- 1
चंडीगढ़- 8

कार्यक्रम से जुड़े हैं 10 लाख लोग- बता दें कि इस कार्यक्रम से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों से 10 लाख लोग जुड़े हैं. कार्यक्रम में 4 लाख छात्र और 1 लाख शिक्षक भी शामिल हैं. इसके अलावा 19 राज्यों के राज्यपाल और एलजी, 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, 16 केंद्रीय मंत्री, 28 केंद्रीय राज्य मंत्री और 66 राज्य मंत्री भी कार्यक्रम के गवाह बने।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV