2017 से अब तक 12 उच्च न्यायालय न्यायाधीशों ने इस्तीफा दे दिया है

नई दिल्ली । 2017 के बाद से, 12 उच्च न्यायालय न्यायाधीशों ने विभिन्न कारणों से अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। एक ओर जहां हाई कोर्ट जज बनने के लिए प्रयास किए जाते हैं। वहीं, हाई कोर्ट के जज इस्तीफा दे रहे हैं. इसके चलते लगातार न्यायिक हलके में चर्चा हो रही है.
-जस्टिस रोहित देव का इस्तीफा
बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच के जस्टिस रोहित देव का इस्तीफा पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. कॉलेजियम ने उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी. न्यायमूर्ति देव ने आत्मसम्मान का हवाला देते हुए शुक्रवार को खुली अदालत में अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह निजी बताई है. माना जा रहा है कि उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. गौरतलब है कि उन्होंने नक्सली गतिविधियों से जुड़े एक मामले में गढ़चिरौली कोर्ट की उम्रकैद की सजा को नागपुर पीठ में पलट दिया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा और 4 अन्य को बरी कर दिया गया. इसके बाद से वह लगातार दबाव में थे. कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. उनके इस्तीफे को लेकर ऐसी कई अन्य अटकलें भी शुरू हो गई हैं. 5 साल में एक दर्जन हाई कोर्ट जजों का इस्तीफा हर किसी को हैरान कर रहा है.