इस भारतीय ने एक मिनट में अपने सिर से 273 अखरोट तोड़कर अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया

नई दिल्ली । एक भारतीय ने अपने सिर से एक मिनट में 273 अखरोट तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक 27 साल के मार्शल आर्ट एक्सपर्ट नवीन कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने यह रिकॉर्ड एक बार नहीं बल्कि दो बार अपने नाम किया है। उन्होंने एक मिनट में अपने सिर से सबसे ज्यादा 273 अखरोट तोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड मोहम्मद राशिद के नाम था, जिन्होंने अपने सिर से 254 अखरोट तोड़े थे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की इस रेस में नवीन कुमार और मोहम्मद राशिद के बीच काफी समय से प्रतिस्पर्धा चल रही है. दोनों नए-नए रिकॉर्ड बनाने के लिए एक-दूसरे को पछाड़ते रहते हैं। सबसे पहले 2014 में राशिद ने अपने सिर से 150 अखरोट तोड़ दिए थे. फिर राशिद ने 2016 में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिर उसने अपने सिर से 181 अखरोट तोड़े. राशिद का रिकॉर्ड 2017 में नवीन कुमार ने तोड़ा था. मशहूर मार्श आर्ट प्लेयर के शिष्य नवीन ने इसके बाद अपने सिर से 217 अखरोट फोड़े। ऐसा लग रहा था कि अब उस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा.
लेकिन इस युद्ध में आख़िरकार राशिद की जीत हुई. उन्होंने कुमार के 239 के मुकाबले 254 नट्स क्रैक करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था।लेकिन पांच साल की लंबी कोशिशों के बाद अब एक बार फिर नवीन ने यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उसने अपने सिर से 273 अखरोट तोड़े। उन्होंने प्रति सेकंड 4.5 अखरोट तोड़े। इस मौके पर नवीन ने कहा कि मैंने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए फिर से रिकॉर्ड तोड़ा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नवीन का एक वीडियो भी साझा किया गया।