क्राइमराष्ट्रीय

लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका, उसके बेटे और बेटी को पुल से धक्का दिया, बच्चे ने बचाई जान

गुंटूर. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर, अपने एक साल के बेटे और 13 साल की लड़की को पुल से धक्का दे दिया। घटना में महिला और उसका एक साल का बेटा गोदावरी नदी में बह गए, जबकि लड़की ने चमत्कारिक ढंग से खुद को बचा लिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उलवा सुरेश इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। उल्वा सुरेश पुप्पाला सुहासिनी के साथ लिव इन में रहते थे। सुहासिनी के पति की मृत्यु हो चुकी है. उनकी 13 साल की बेटी कीर्तना और एक साल का बेटा जर्सी है। कीर्तन ने बताया कि उलवा सुरेश रविवार को मेरी मां, भाई और मुझे घुमाने ले गया. उसी समय आरोपियों ने रावुलापलेम गौतमी ब्रिज से हम तीनों को गोदावरी नदी में धक्का दे दिया.

उसने रबर पाइप पकड़कर अपनी जान बचाई

कीर्तन ने कहा कि मैं पुल के बगल में एक प्लास्टिक केबल पाइप के पास गिर गया और उसे पकड़ लिया। घटना के वक्त मां का मोबाइल मेरी जेब में था. प्लास्टिक पाइप से लटकते समय मैंने अपनी जेब से फोन निकाला और पुलिस से मदद मांगने के लिए 100 नंबर डायल किया। उन्होंने बताया कि घटना में मेरी मां और एक साल का भाई गोदावरी नदी में लापता हो गये.

उधर, रावुलापलेम पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब 3.50 बजे हमें मदद के लिए कॉल आई। हम सुबह 4 बजे मौके पर पहुंचे और देखा तो एक लड़की खतरनाक हालत में पुल की पाइप लाइन से लटकी हुई थी. पुलिस ने कहा कि हमने हाईवे मोबाइल कर्मियों के साथ मिलकर लड़की को बचाया.

पुलिस के मुताबिक लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं. एक टीम लापता 36 वर्षीय सुहासिनी और एक वर्षीय जर्सी की तलाश कर रही है जबकि दूसरी टीम आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी में जुटी है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV