तेज रफ्तार कार ने 5 गाड़ियों को मारी जोरदार टक्कर, दंपत्ति समेत 3 की मौत, कई घायल

गोवा:
गोवा की राजधानी पणजी के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार 3 अन्य कारों, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर से टकरा गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मर्दोल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे पणजी से 15 किलोमीटर दूर पोंडा-पणजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनस्टारिम गांव में हुआ.
उन्होंने कहा कि कार चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा, तेज रफ्तार कार ने 3 अन्य कारों, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे सभी 6 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे में स्कूटर सवार दंपत्ति और मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अधिकारी ने कहा, मर्दोल पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान परेश ए. सिनाई सावरदेकर के रूप में हुई है और उस पर गैर इरादतन हत्या, नशे में और तेज गति से गाड़ी चलाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने पहले तो हादसे के लिए जिम्मेदार कार को हटाने नहीं दिया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वे मान गये.