गुजरात में ट्रक और मैजिक की टक्कर, 10 लोगों की मौत; बावला-बगोदरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा

अहमदाबाद
गुजरात के बावला-बगोदरा राजमार्ग पर दोपहर में एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस अभी भी मिनी ट्रक के ड्राइवर का शव बरामद करने के लिए मशक्कत कर रही है. अहमदाबाद ग्रामीण एसपी का कहना है, ‘बावला-बगोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई।’
खबर के मुताबिक, अपनी घायल मां को देखकर लौट रहा एक जादूगर हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसा। मृतकों में पांच महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि हादसा हाईवे पर खड़े ट्रक के कारण हुआ।
बताया जा रहा है कि मैजिक गाड़ी में करीब 13 लोग सवार थे. सभी सुरेंद्र नगर जिले में स्थित यात्राधाम चोटिला से लौट रहे थे। उसी दौरान हाईवे पर सामने ट्रक खड़ा होने के कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद बावला बागोदरा हाईवे पर जाम लग गया है. पुलिस के मुताबिक टायर फटने के कारण ट्रक हाईवे पर खड़ा था।