रुद्रप्रयाग में मलबे में दबी कार, 5 की मौत, बचाव और राहत कार्य जारी

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एक दर्दनाक खबर आ रही है। यहां 10 अगस्त को हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक, 10 अगस्त को रुद्रप्रयाग में फाटा के पास भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा जमा हो गया. देर से सूचना मिलने के कारण रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जब सड़क से मलबा हटाया गया तो नीचे एक कार दबी हुई मिली, जिसमें 5 लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी भूस्खलन हुआ.
देर रात बचाव कार्य शुरू हुआ
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 अगस्त की शाम को फाटा के पास सड़क के ऊपरी हिस्से से भारी चट्टानों और मलबे से एक कार कुचल गई थी. यहां सूचना मिली कि मलबे में एक वाहन दब गया है, जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन टीम, तहसीलदार ऊखीमठ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
दुर्घटनाओं में पीड़ितों की पहचान
राजवान ने कहा कि छह खिड़कियों से मलबा हटाने के बाद आज सुबह आगे बचाव अभियान शुरू किया गया और एक कार मिली जिसमें 5 लोग सवार थे, जो वाहन में मृत पाए गए। हादसे में पीड़ितों की पहचान जिगर आर है. मोदी, महेश देसाई, मनीष कुमार, मिंटू कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल हैं. इन सभी लोगों की पहचान उनके पास से मिले दस्तावेजों से हुई है.