वीआईपी कारों से हटेंगे सायरन, अब सुनाई देंगे बांसुरी, तबले और शंख।

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राज्य राजमार्ग मंत्रालय अब वाहनों में हॉर्न और सायरन की तेज आवाज में बदलाव के लिए नियम लेकर आया है। अब लोगों को इन सायरन की कर्कश आवाज के बजाय बांसुरी, तबला और शंख जैसे भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज सुनाई देगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सायरन हटाने से कई फायदे होंगे. इससे ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ऐसे प्रावधान तैयार कर रहा है जिससे लोगों को सायरन की तेज आवाज से राहत मिलेगी.
नितिन गडकरी ने कहा कि अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य सड़क मंत्रालय ने तेज आवाज वाले सायरन को खत्म करने की योजना बनाई है. हमारी योजना वाहनों में भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की ध्वनि स्थापित करने की है, जिसे लोग सुनना पसंद करते हैं। गडकरी ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें वीआईपी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने का मौका मिला. अब वे वीआईपी गाड़ियों से सायरन हटाने की योजना बना रहे हैं.