वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत

जयपुर. राजस्थान के बंथरी गांव में शनिवार देर रात बस और कार की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार एक परिवार वैन में सीकर से आ रहा था. इसी दौरान ग्राम बंथरी के तितरी चौराहे पर कार बस से टकरा गई।
इस टक्कर से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग बच्चे सहित दो अन्य को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी (एसओ) धर्मचंद पूनिया ने बताया कि सीकर की ओर से एक वैन आ रही थी, जिसमें नौ लोग सवार थे. सड़क पर तीखा मोड़ था, जिसके कारण चालकों को दूसरी गाड़ी नहीं दिखी और वे आपस में टकरा गये.
मृतक सीकर जिले का रहने वाला था और एक ही परिवार का था. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीकर से नागौर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने पर डीडवाना विधायक चेतन डूडी, डीडवाना जिला कलेक्टर सीताराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक धर्मचंद पूनिया, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए.