राष्ट्रीय

ठाणे के सरकारी अस्पताल में अफरा-तफरी, एक ही रात में 17 मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही रात में 17 मरीजों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इससे पहले 10 अगस्त को इसी अस्पताल में 5 मरीजों की मौत हुई थी. इसके बाद इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ. अब 17 मरीजों की मौत पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा सकती है, क्योंकि एक हफ्ते के दौरान कथित तौर पर 22 मरीजों की मौत हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ठाणे महानगर पालिका के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही रात में 17 मरीजों की मौत से परिजन चिंतित हैं और अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में 12 मरीज आईसीयू में भर्ती थे, जबकि 2 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती थे. इसके अलावा कैजुअल्टी में 2 और पीडियाट्रिक्स में 1 मरीज भर्ती किया गया।

10 अगस्त को 5 मरीजों की मौत हुई

यह भी बताया गया है कि इन सभी 17 मरीजों की मौत शनिवार रात 10:30 बजे से रविवार सुबह 8:30 बजे के बीच हुई. इससे पहले 10 अगस्त की रात को इसी अस्पताल में 5 मरीजों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है, जिसके कारण इलाज के अभाव में इन सभी की मौत हो गई. मृतकों में एक 80 साल का मरीज भी शामिल है.

10 अगस्त को महाराष्ट्र के ठाणे में नगर निकाय के अंतर्गत आने वाले इस अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, संभावित अव्यवस्था को देखते हुए अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि 5 नहीं, बल्कि केवल 1 मरीज की मौत हुई है। उधर, इन पांच मौतों के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और विधायक जितेंद्र अवध ने भी अस्पताल का दौरा किया और उचित इलाज का आश्वासन दिया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV