राष्ट्रीय

सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 की मौत, हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत

भरूच. गुजरात के भरूच जिले में बुधवार दोपहर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. वहीं, हादसे में एक साल का बच्चा चमत्कारिक ढंग से बच गया.

दोनों कारें स्पीड में थीं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंसोट तालुका के अल्वा गांव के पास हुंडई वेन्यू और वर्ना कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों कारों की रफ्तार तेज थी. इससे दोनों कारों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। हादसे के बाद दोनों कारें खेत में जा गिरीं।

दुर्घटना में शामिल दोनों कारों का विवरण

भरूच के हंसोट तालुका में हुए हादसे में ह्रुंडई वेन्यू कार नंबर जीजे 16 डीजी 8381 भरूच के हिरेंद्र सिंह के नाम पर पंजीकृत है। जबकि हुंडई वर्ना कार नंबर जीजे06 एफक्यू 7311 भरूच के रेडीमेड कपड़ा व्यापारी इकरामभाई के नाम पर पंजीकृत पाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV