कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले पांचों युवक कसरावद तहसील के रहने वाले हैं. सभी गुरुवार को व्यापारिक काम से पुनासा आए थे।
देर रात लौटते समय हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार पुनासा चौकी अंतर्गत दौलतपुरा फाटे पर कार एमपी 09 डब्लूजी 0293 सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में पांच युवक सवार थे।
हादसे में 40 वर्षीय भरत पुत्र चिंताराम निवासी ककरिया थाना कसरावद, 36 वर्षीय अलकेश पुत्र तुलसीराम निवासी डोंगनवा थाना कसरावद, 26 वर्षीय मनीष पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी 36 वर्षीय पुखराज पुत्र चरणदास नामदेव निवासी डोंगावा थाना डोंगावा और 23 वर्षीय आदित्य पुत्र अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.