हिमाचल में 9 हजार घरों में आईं दरारें, 11 हजार लोगो ने किया पलायन

शिमला. हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है. हिमाचल में बारिश और भूस्खलन के कारण 9,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 11,000 लोग पलायन भी कर गए हैं. वहीं, अब तक 330 लोगों की जान जा चुकी है। दरअसल, लोगों के घरों में दरारें आने से नीचे की मिट्टी बह गई है और घर कभी भी गिर सकता है. ऐसे में लोग अब अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. कुछ लोग तो राज्य छोड़कर भी चले गये हैं.
बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य के 11 में से 12 जिलों की 857 सड़कें बंद हैं। 4,285 ट्रांसफार्मर और 889 जल आपूर्ति योजनाएं रुकी हुई हैं। हिमाचल में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुमान लगाया गया है.
वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत देश के 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में शनिवार सुबह भी भारी बारिश हुई. अगर पंजाब की बात करें तो पंजाब के सात जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. फिरोजपुर जिले में भारत-पाक सीमा पर स्थित एक चेक पोस्ट पूरी तरह पानी में डूब गया. यहां से करीब 50 किसानों को निकाला गया है. जिला फिरोजपुर के कुछ स्कूलों ने 26 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। श्री आनंदपुर साहिब में भी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 19 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की गई है।