न्यायालयो में लंबित प्रकरणो का राजस्व अधिकारी समय पर करें निराकरण: कलेक्टर
सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का राजस्व अधिकारी तत्परता से करे निराकरण: अरूण परमार

वैढ़न, सिंगरौली । राजस्व अधिकारी अपने अपने न्यायालयो में लंबित राजस्व प्रकरणो का समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियो के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा दिया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियो कलेक्टर ने कहा कि अभी तक छ: माह के लंबित कुछ राजस्व प्रकरणो का निराकरण नही किया गया है साथ ही नामातरण, वटनवारा, सीमांकन के प्रकरण लक्ष्य से कम राजस्व अधिकारियो द्वारा निराकृत किया गया है।
राजस्व अधिकारी प्रकरणो का रूचि लेकर समय सीमा के अंदर प्रकरणो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने ने तहसीलवार लंबित राजस्व प्रकरणो के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात दिये।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, स्वामित्व योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुये राजस्व अधिकारियो को बधाई देते हुये कहा कि आप सब के द्वारा दोनो योजनाओ के क्रियान्वन में अच्छा कार्य किया गया है। जिसके कारण जिले को अवार्ड प्राप्त हुआ है। इन योजनाओ के तहत शेष बचे प्रकरणो का भी त्वारित निराकरण कर हितग्राहियो को लाभान्वित कराये। उन्होंने पीएम किसान निधि के लंबित प्रकरणो का त्वारित निराकरण करने के निर्देश दिये। तथा राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि बड़े बकायादारो से राजस्व की वशूली किया जाना सुनिश्चित करे ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी अपने हल्के के पटवारियो की बैठक आयोजित करते है उस दौरान गिरदावारी के प्रगति की जानकारी साथ साथ संबंधित हल्का क्षेत्र के लंबित राजस्व प्रकरणो की जानकारी भी प्राप्त करे ताकि समय पर प्रकरणो का निराकरण कराया जा सके। उन्होंने राजस्व अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि आम जन मानस के साथ सौम्यता पूर्ण व्यावहार करे। साथ नागरिको संबंधित कार्यो को तत्परता के साथ करे ताकि उनका समय बर्बाद न हो। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, एसडीएम राजेश शुक्ला, देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह, चितरंगी एसडीएम असवन राज चिरावन, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेंय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार , उपस्थित रहे।