राष्ट्रीय

कुल्लू में बड़ा हादसा, कई इमारतें गिरीं

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है. कुल्लू के आनी उपमंडल में कई इमारतें ढह गईं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. लेकिन वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि घर में कई लोग थे. फिलहाल राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड के पास हुआ. बस स्टैंड के पास बिल्डिंग के पीछे से भूस्खलन हो रहा था. इस नाले का पानी भी बिल्डिंग के पीछे गिर रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पेड़ अचानक हिलने लगता है और फिर चार मंजिला मकान पूरी तरह से तबाह हो जाता है.

खास बात यह है कि कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर लोग हैं. इस दौरान अफरा तफरी भी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पहले इमारत खाली करने का नोटिस जारी किया था.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV