कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का बीड़ी पीते हुए वीडियो वायरल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो में मंत्री श्री लखमा एक ग्रामीण के साथ बीड़ी पीते नजर आ रहे हैं. यहां तक कि वे ग्रामीणों को यह भी बता रहे हैं कि धुआं मुंह से अंदर लेना चाहिए और नाक से बाहर निकालना चाहिए। फिर ये करके दिखाते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि यह गांधीजी के विचारों की हत्या है. उन्होंने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नशामुक्त कर दिया है.
बताया गया है कि कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा चुनाव को लेकर अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं. गांव में भ्रमण के दौरान उन्होंने एक ग्रामीण को बीड़ी पीते हुए देखा। जिस पर उन्होंने हाथ भी लगाया और बीड़ी भी सुलगा ली और फिर कैमरे की तरफ मुंह करके आगे बढ़ने लगे. यहां तक कि गांव वाले ने कहा कि आप भी मुंह से धुआं लेते हैं और फिर नाक से बाहर निकालते हैं. फिर वह खुद उस शख्स के साथ ऐसा करके कैमरे के सामने हंस पड़ते हैं. इस दौरान लखमा के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद हैं. कवासी लखमा का यह वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री के इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. महात्मा गांधी जीवन भर नशे की लत के खिलाफ लड़ते रहे। इससे उनके विचारों की हत्या हो रही है. कैबिनेट मंत्री इस तरह खुलेआम नशे को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने पूरे राज्य को डुबो दिया है. गौरतलब है कि जगदलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कवासी लखमा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के लोगों को शराब पीना नहीं आता. यदि आप बहुत अधिक शराब पियेंगे तो आप मर जायेंगे। लेकिन सही मात्रा में शराब पीने से आप मजबूत बनेंगे। लखमा के इस बयान के बाद भी काफी राजनीतिक हंगामा हुआ था.