पीएम मोदी का ऐलान- चंद्रमा पर जहां चंद्रयान-3 उतरा उस स्थान को ‘शिव शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों का दौरा पूरा कर शनिवार को स्वदेश लौट आए हैं। वह ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे हैं। चंद्रयान 3 की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो कमांड सेंटर मीटिंग हॉल पहुंचे. यहां उनकी मुलाकात वैज्ञानिकों से हुई. पीएम ने इसरो प्रमुख को गले लगाया और उनकी पीठ थपथपाई.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि चंद्रयान -3 का चंद्रमा लैंडर जिस स्थान पर उतरेगा, उसे ‘शिव शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने कहा- 23 अगस्त वो दिन है…हर पल बार-बार घूम रहा है. टच डाउन की पुष्टि की गई. इसरो सेंटर से लेकर देशभर में जिस तरह से लोग कूद पड़े, उस मंजर को कौन भूल सकता है. कुछ यादें अमर हो जाती हैं. वह क्षण अमर हो गया। वो पल इस सदी के लिए प्रेरणा बन गया है.
पीएम मोदी ने करीब 10 मिनट तक एयरपोर्ट के बाहर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान मैंने सोचा था कि देश पहुंचकर सबसे पहले वैज्ञानिकों से मिलूंगा. इस दौरान पीएम मोदी ने जय जवान, जय किसान का नारा लगाया और ‘जय विज्ञान जय अंग’ का नारा भी जोड़ा. एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी ने रोड शो भी किया, इस दौरान हजारों लोग पीएम का स्वागत करने पहुंचे. एयरपोर्ट से इसरो कमांड सेंटर जाते समय भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ.
इसरो कमांड सेंटर पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले इसरो प्रमुख एस सोमनाथ से मुलाकात की और उन्हें चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए बधाई दी. इसके बाद पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए इसरो टीम को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने एस सोमनाथ के साथ इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स का भी दौरा किया। इसरो कमांड सेंटर में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज मुझे एक अलग स्तर की खुशी महसूस हो रही है. ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं.इस बार मैं बहुत बेचैन था. मैं दक्षिण अफ्रीका में था, लेकिन मेरा दिल आपके साथ था।