राष्ट्रीय

केंद्रीय नेतृत्व की नजर मप्र पर, अमित शाह 3 सितंबर को शुरू करेंगे जन आर्शीवाद यात्रा, चौथी यात्रा मंडला से जबलपुर आएगी

जबलपुर/भोपाल। केंद्रीय नेतृत्व की नजरें मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन सितंबर को यहां जनार्शीवाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह पहली बार है जब भारतीय जनता पार्टी एक साथ पांच यात्राएं निकालने जा रही है. जन आर्शीवाद यात्रा 18 दिनों में 10543 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, भोपाल में होने वाले महाकुंभ में प्रदेश भर से करीब दस लाख कार्यकर्ता जुटेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है. वहीं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि इस बार हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. श्री तोमर ने यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास की भावना से काम करती है। आज केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। जब टिकट देने की बात आती है तो यह उस विधानसभा क्षेत्र की स्थिति पर निर्भर करता है कि किसे टिकट देना है या नहीं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आमी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व जन आशीर्वाद यात्रा निकालता है. चुनाव में कई विधानसभा क्षेत्र छूट जाएं, इसलिए राज्य में पांच यात्राएं की जाएंगी. इस यात्रा के जरिए हम हर विधानसभा तक पहुंचते हैं. कई बार विधानसभा चुनाव में चूक हुई, इसलिए इस बार हम प्रदेश में 5 यात्राएं करेंगे. हम 10543 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और 210 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. समापन के समय राजधानी भोपाल की विधानसभाओं को कवर किया जाएगा। यात्रियों की सात सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिसमें विनोद गोटिया, लता वानखेड़े, ओमप्रकाश धुर्वे, रामलाल रौतेल, महेंद्र सोलंकी, बृजेंद्र सिंह जादौन और अश्विनी राय शामिल हैं।

998 स्थानों पर आपका स्वागत है

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि जन आर्शीवाद यात्राओं का 998 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा, इस दौरान कुल 678 आम सभाएं होंगी. 211 बड़ी सभाएं होंगी. यात्राओं में केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे. वही यात्रा के प्रदेश संयोजक भूपेन्द्रसिंह का कहना है कि इस बार फिर से भाजपा सरकार के संकल्प के साथ यात्राएं निकाली जाएंगी.

पहली यात्रा-
इसकी शुरुआत 3 सितंबर को चित्रकूट से होगी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जो निवाड़ी होते हुए भोपाल पहुंचेगी.
दूसरी यात्रा-
इसकी शुरुआत 4 सितंबर को खंडवा के दादा धूनी वाले के आशीर्वाद से होगी, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।
तीसरी यात्रा-
इसकी शुरुआत 4 सितंबर को नीमच से होगी और इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री सिंह भी शामिल होंगे.
चौथी यात्रा-
यह 5 सितंबर को मंडला से शुरू होकर जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। इस यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं.
पांचवी यात्रा-
यह 6 सितंबर को श्योपुर के बड़ौदा नगर से शुरू होगी और रायसेन होते हुए भोपाल पहुंचेगी। इस यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो सकते हैं.

यात्राओं के लिए टीमें गठित-
– महाकौशल से शुरू होने वाली यात्रा के संयोजक सांसद उदय प्रताप सिंह और सह संयोजक अभिलाष पांडे हैं।
– विंध्य के संयोजक सतना सांसद गणेश सिंह और सह संयोजक बृजेंद्र प्रताप सिंह हैं।
-उज्जैन संभाग संयोजक बंशीलाल गुर्जर और सह संयोजक तेज बहादुर सिंह हैं।
-इंदौर संभाग संयोजक सांसद शंकर लालवानी और सह संयोजक जयपाल चावड़ा हैं।
-पांचवीं यात्रा ग्वालियर.चंबल से निकलेगी। इसके संयोजक रणवीर रावत और सह संयोजक मुकेश चौधरी हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV