अस्पताल के अंदर डॉक्टर ने पुलिसकर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे हड़कंप मच गया

प्रयागराज. थरवई थाना क्षेत्र के भूसा मंडी नंबर 40 गोमती के पास सुबह 10 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना जनकल्याण अस्पताल की है। घटना के बाद अस्पताल संचालक डॉक्टर भागते दिखे। मृतक बद्रीनाथ का बेटा पंकज यादव था पंकज के पिता यादव बद्रीनाथ पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वह वाराणसी के सारनाथ थाने में तैनात हैं। घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने युवक को स्वरूपरानी भेजा अस्पताल।परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
पंकज यादव तेलियरगंज में रहते हैं, बुधवार सुबह करीब 10 बजे गुमटी नंबर 40 के पास स्थित डॉ. रोहित यादव का हॉस्पिटल चलाते हैं। रोहित यादव प्रतापगढ़ के गौरा गांव का रहने वाला है, वह एक सरकारी डॉक्टर भी बताया जाता है और एक एनजीओ के माध्यम से अस्पताल भी चलाता है।
हॉस्पिटल संचालक रोहित यादव फरार
डॉ. रोहित यादव जन कल्याण अस्पताल के निदेशक हैं। घटना के बाद अस्पताल में गोलियों की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो अस्पताल के अंदर पंकज का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पंकज के शव के पास डॉक्टर का कुछ सामान भी पड़ा हुआ था. पुलिस तुरंत एसआरएन अस्पताल भेजा।
लोगों का कहना है कि अस्पताल के पीछे पंकज यादव का मकान बन रहा था और माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर उसका डॉक्टर से विवाद हुआ था. घटना के बाद डॉक्टर रोहित यादव फरार हो गया. एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।