महाराष्ट्र के पुणे में भीषण आग से राजस्थान के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

पुणे. बुधवार 30 अगस्त की सुबह महाराष्ट्र के पुणे जिले के चिखली इलाके के पूर्णानगर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक दुकान में आग लग गई. जिसमें राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के केरवा गांव निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इससे रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं।
रोहट थाना क्षेत्र के केरला गांव निवासी चिमनाराम पुत्र वेनाराम सीरवी, उसकी पत्नी नम्रता व पुत्र भावेश व सचिन पिछले कई वर्षों से पुणे में रह रहे हैं। चिमनाराम सीरवी की महाराष्ट्र के पुणे में हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, जो 2005 से पुणे में अपनी दुकान पर काम कर रहे हैं और पूरा परिवार दुकान के ऊपर वाले घर में रहता है।
मंगलवार की देर रात दुकान बंद करने के बाद पूरा परिवार ऊपरी मकान में था, तभी रात करीब दो बजे अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गयी. जिससे पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया और चिमनाराम, नम्रता तथा सचिन और भावेश आग में बुरी तरह झुलस गए।