राष्ट्रीय

बिलासपुर-रायपुर के बीच एक ही ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी आ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

रायपुर. बुधवार 30 अगस्त की शाम ओडिशा के बालासोर की तरह बिलासपुर-रायपुर और दधादापारा-चकरभाठा के बीच मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं. जिसके बाद यात्री घबरा गए. वहीं इस घटना को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, ट्रेन की टक्कर नहीं हुई और कोई हादसा नहीं हुआ. लेकिन, इसमें रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब 4 बजे एक पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन दाधापारा स्टेशन से रवाना हुई और चकरभाठा स्टेशन के पास ओवरब्रिज के पास रुकी। उसी समय उसके पीछे एक मालगाड़ी आती दिखाई दी, जिसे देखकर यात्री घबरा गए और सभी ट्रेन से उतर गए.

एक ट्रैक पर दो ट्रेनों के रुकने और यात्रियों के बाहर निकलने के बाद वहां आसपास भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान लोगों की भीड़ ओवरब्रिज के ऊपर पहुंच गयी. इस दौरान लोगों ने एक ही ट्रैक पर खड़ी दो ट्रेनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और इसे रेलवे की लापरवाही बताया. बताया जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते मालगाड़ी रोक दी. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV