अमिताभ को राखी बांधने पहुंचीं सीएम ममता, बच्चन परिवार ने ऐसे किया स्वागत

मुंबई। इंडिया अलायंस में शामिल टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीसरी बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को मुंबई पहुंचीं. बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. इससे पहले बुधवार को रक्षाबंधन के मौके पर वह बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के घर जलसे में शामिल हुईं। उन्होंने बिग-बी को राखी बांधी. इस दौरान अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या ने उनका स्वागत किया। जया बच्चन ने ममता बनर्जी से भी मुलाकात की. इस दौरान बच्चन परिवार पारंपरिक अंदाज में नजर आया। परिवार के ज्यादातर सदस्य पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे.
इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- मैं आज बहुत खुश हूं. मैं भारत के रत्न अमिताभ बच्चन से मिली और उन्हें राखी बांधी।’ मुझे यह परिवार बहुत पसंद है. वे भारत में नंबर एक परिवार हैं। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।