राष्ट्रीय

शिवनाथ नदी में गिरी कार, दो बच्चों समेत चार लोगों की डूबने से मौत

किला. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया है. अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वाहन शिवनाथ नदी में गिर गई। पिकअप में चार लोग सवार थे, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और दो लड़कियां शामिल थीं। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबी कार को बाहर निकाल लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार संभवत: बोरसी दुर्ग का रहने वाला है, जो देर रात अंजोरा ढाबा से लौट रहा था. मृतक का नाम ललित साहू बताया जा रहा है. परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे।

शिवनाथ नदी के पुराने पुल से कार नदी में जा गिरी

दरअसल, यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक कार शिवनाथ नदी के पुराने पुल से नदी में गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम रात से ही नदी में डूबी कार की तलाश कर रही थी. दूसरे दिन बुधवार की सुबह एसडीआरएफ ने घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला.

पुलिस का कहना है कि पिकअप क्रमांक सीजी-07 सीएन-0860 मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात किले के पुराने पुल से शिवनाथ नदी में गिर गई। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुबह करीब 11 बजे कार को बाहर निकाला. कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक की पहचान बोरसी दुर्ग निवासी ललित साहू के रूप में हुई है। कार में एक महिला और दो बच्चे भी सवार थे। पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है. वह कार से अंजोरा से दुर्ग की ओर आ रही थी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV