पाकिस्तान पर कब्जा कर सकता है तालिबान

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने पाकिस्तान के हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को जन्म दिया और पाकिस्तान को आतंकवाद खा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का हर राज्य बुरे हालात का सामना कर रहा है. बलूचिस्तान में लोग आजादी की मांग कर रहे हैं. गिलगित बाल्टिस्तान (गिलगित बाल्टिस्तान) में शिया कारगिल हाईवे खोलने की मांग कर रहे हैं। सेना के जुल्म से तंग आकर लोग भारत जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.मौलाना ने कहा कि कट्टरपंथी तालिबान को इजाजत देने और भारत के खिलाफ भड़काने में पाकिस्तानी नेताओं की खास भूमिका रही है. अब पाकिस्तानी शासकों ने तालिबान को दो हिस्सों में बांट दिया है. तालिबान का एक गुट अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर चुका है और दूसरे गुट का नियंत्रण पाकिस्तान में बढ़ता जा रहा है. भविष्य का परिदृश्य बताता है कि पाकिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा हो जाएगा। ऐसे सूरत-ए-हाल में भारत को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि पूरा पाकिस्तान गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है और लोग भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. मौलाना ने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकार के अलावा कोई भी प्रतिबंध नहीं लगा सकता है. सरकार चाहे तो असामाजिक, राष्ट्रविरोधी और घृणास्पद साइटों पर प्रतिबंध लगा सकती है। पाकिस्तान के कई विद्वान पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग नाम से संगठन बना रखे हैं.भारत में वर्षों से उनकी संस्थाओं की शाखाएँ विश्व के विभिन्न देशों में स्थापित हैं। यह देखना और जांच करना सरकार का काम है. मौलाना ने भारतीय मुसलमानों से अपील की कि वे पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऐप्स से न जुड़ें। उन्होंने सलाह दी कि भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी विद्वानों की नहीं, बल्कि भारतीय विद्वानों की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी विद्वान कश्मीर मुद्दे पर पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं.
ये कश्मीरी मुसलमानों को भारत के खिलाफ भड़काने और उकसाने का भी काम करते हैं। ऐसे विद्वानों ने अपने साहित्य में कश्मीर के मुसलमानों को मुद्दा बनाया और भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार किया। भारत में भी ऐसा साहित्य प्रकाशित हो रहा है। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ सालों बाद बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. मौलाना ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ दुष्प्रचार सालों से चल रहा है.