राष्ट्रीय

बालाजी के दर्शन करने आए तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से 2 की मौत, 11 घायल

 

जयपुर. बांदीकुई से बालाजी तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही मिनी बस मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पाडली मोड़ के पास गुरुवार सुबह करीब तीन बजे सड़क किनारे पलट गई। एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बालाजी थाना पुलिस ने बताया कि एक निजी मिनी बस बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी आ रही थी, इसी दौरान पाडली मोड़ पर सामान उतारते समय मिनी बस सड़क किनारे पलट गई।

जिससे मिनी बस में सवार ममता वंशकार (24) पत्नी हरेंद्र वंशकार खेड़ा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश और पवन शर्मा (27) पुत्र राजेश शर्मा निवासी आगरा की सिकराय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला का पति हरेंद्र वंशकार (23) पुत्र हाकिम वंशकार, पुत्री राधिका (5) पुत्री हरेंद्र, भूपेन्द्र (3) पुत्र हरेंद्र वंशकार, राज (6) व देवेश (8) पुत्र आशीष वंशकार, नीतू (26) पत्नी आशीष वंशकार , आशीष वंशकार (28) पुत्र हरिप्रसाद वंशकार निवासी दाढ़ी टीकमगढ़ मप्र, पप्पूराम (56) पुत्र हठीला बैरवा, पवन (16) पुत्र पप्पूराम बैरवा निवासी सुरेर (दौसा), ओमप्रकाश बैरवा (30) पुत्र पूरणचंद बैरवा निवासी जयंती नगर आगरा रोड जयपुर, गोपी पुत्र गणेशराम बैरवा निवासी बालाजी घायल हो गए।

8 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं हादसे के बाद मिनी बस चालक और परिचालक मौके से भाग निकले। हेड कांस्टेबल जगलाल सिंह ने बताया कि ममता और पवन शर्मा के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV