राष्ट्रीय

जुए में 2 लाख हार गया पति, पत्नी को थमाए पैसे, बोला- जुआरी को खुश करो

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जुए में एक युवक अपने दोस्त से दो लाख रुपये हार गया। उस वक्त युवक के पास पैसे नहीं थे, जबकि उसका दोस्त उस पर तुरंत पैसे देने का दबाव बना रहा था. युवक ने अपने दोस्त को एक प्रस्ताव दिया, जिस पर वह तुरंत सहमत हो गया। दरअसल, युवक ने कहा कि तुम पैसे के बदले एक रात के लिए मेरी पत्नी के साथ सो जाओ, वह तुम्हें खुश कर देगी। वह अपने दोस्त को बीबी के कमरे पर ले गया और बोला कि मैं जुए में दो लाख रुपये हार गया हूं। यदि आप इसे खुश कर देंगे तो यह पैसे माफ कर देगा।

बता दें कि मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसका पति जुए में दो लाख रुपये हार गया है. उस समय पति के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने जुआरी दोस्त को मेरे सामने पेश किया। रात को उसका दोस्त मेरे कमरे पर पहुंचा तो पति ने कहा कि मैं जुए में दो लाख रुपये हार गया हूं. अगर आज रात तुम इसे खुश कर दो तो ये पैसे माफ कर देगी. अपने पति की यह बात सुनकर वह हैरान रह गई.

भागी महिला को बंधक बनाकर पीटा जाता है

महिला ने बताया कि उसकी बेटी भी कमरे में सो रही थी. जब उसने अपनी बेटी के साथ भागने की कोशिश की तो उसके पति और उसके दोस्त ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. महिला ने दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया और कहा कि ससुरालवाले दहेज में बुलेट या ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

उसका पति गौरव वर्मा घर में जुआ खेलकर हर जुआरी से पैसे वसूलता है। जुआरी रात भर शराब पीते हैं, जुआ खेलते हैं और गाली-गलौज करते हैं। जब उसने विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे जान से मारने की नियत से कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की.

पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

महिला ने बताया कि देवर शुभम ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद उसे मारपीट कर घर से भगा दिया. तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। फिलहाल प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों समेत पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ दहेज, मारपीट, धमकी, छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV