राष्ट्रीय

चलती ट्रेन में संपेरों ने छोड़े सांप, चंबल एक्सप्रेस के यात्री घबराए, फिर हुआ ये

झाँसी। हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में शुक्रवार शाम हंगामा हो गया। दरअसल, चार-पांच सांप बोगी में घुस गए और बैग खोलकर सांपों को छोड़ दिया। मामले की जानकारी तुरंत रेलवे और पुलिस को दी गई. इस सूचना के बाद पुलिस टीम झांसी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने लगी. इधर जैसे ही आउटर पर कार की स्पीड कम हुई तो सभी सांप उतरकर भाग निकले। फिलहाल जीआरपी झांसी ने अज्ञात झपटमारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि नाग पंचमी से पहले वन विभाग ने एक नोटिस जारी किया था. इसमें सांप का खेल खेलने वाले सांपों के खिलाफ अभियान चलाने और उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इस सूचना के बाद सांप भाग रहे थे. इसी बीच शुक्रवार शाम हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस में चार-पांच सांप चढ़ गए. ट्रेन में काफी भीड़ थी, इसके बावजूद सांप ने बैग खोला और सांप को इकट्ठा करने लगा. यात्रियों ने विरोध किया तो उनकी सांपों से बहस हो गई।

इसके बाद सपेरों ने सभी सांपों को अपने बैग से निकाला और बोगी में छोड़ दिया. इससे बोगी में मौजूद सभी लोग डर गए और चीखने लगे। इसी बीच एक यात्री ने रेलवे और उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. ऐसे में पुलिस ने यात्रियों को खुद को बचाते हुए शांत रहने की सलाह दी और झांसी स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार किया. लेकिन स्टेशन से पहले ट्रेन धीमी हो गई. तो ये सभी सांप चलती ट्रेन से उतर कर भाग गए.

इधर, जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची, सभी यात्रियों को बाहर निकालकर दूसरी बोगी में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद पूरी बोगी की तलाशी ली गयी. हालांकि कोई सांप नहीं मिला। जीआरपी के मुताबिक अज्ञात सैपरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान कर उनका पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इन सभी सांपों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम, अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने, दहशत फैलाने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह समाचार पढिए

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV