चार लाख रुपये मूल्य की 2390 शीशी कफ सिरप जब्त, दो तस्करों को वाहन समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार

मऊगंज
नवगठित मऊगंज जिले में नशे के खिलाफ बड़ा हमला हुआ है। यहां पुलिस ने 4 लाख रुपये कीमत की 2390 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की है. पुलिस का कहना है कि शातिर तस्कर उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से बोलेरो गाड़ी में 20 पेटी लादकर सीधे मध्य प्रदेश जा रहे थे. इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सटीक सूचना दे दी. ऐसे में हनुमना पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
भोर में अनूद्या, मोटोन में बंदी की
हनुमना थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर के इनपुट की जांच की गई और सही पाया गया। पता चला कि सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक एमपी 53 सीए 6871 से नशीली कफ सिरप की अवैध खेप यूपी सीमा पार कर हनुमना की ओर जा रही है। तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। टीम ने घेराबंदी की तैयारी की.
पुलिस आरटीओ बैरियर के बड़कुड़ा सीमा में छिप गई
हनुमना पुलिस के कई जवान आरटीओ बैरियर के बड़कुड़ा सीमा में छिप गए। इसी बीच संदिग्ध बोलेरो आती दिखाई दी। पुलिस की घेराबंदी देख तस्कर ने चारपहिया वाहन लेकर भागने का प्रयास किया। तभी पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. गाड़ी के अंदर दो तस्कर सवार थे. एक का नाम सुदीप कुमार सिंह और दूसरे का नाम रवि सिंह परिहार है. एक सीधा और दूसरा रीवा का।
बॉलर्स के अंदर 20 कार्टून रखे हुए थे
पूछताछ के बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली है. फिर बॉलर्स के अंदर 20 कार्टून रखे जाते हैं. गिनती करने पर नशीली ओनरेक्स कफ सिरप की 2390 शीशियां निकली हैं। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 4,06,300 रुपये है. हनुमना पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। यह खेप यूपी से सीधे हनुमना होते हुए जानी थी। लेकिन तस्करों की योजना पर पानी फिर गया है.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
मुख्य तस्कर सुदीप कुमार सिंह उर्फ सोनू गहरवार पुत्र योगेन्द्र बहादुर 28 वर्ष निवासी रामडीह थाना बहरी जिला सीधी। वह उनके पार्टनर रवि सिंह उर्फ अभिषेक परिहार का बेटा है. 25 वर्षीय केशव निवासी बुढ़िया थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा खेप लेकर आया था। हनुमना पुलिस ने अपराध क्रमांक- 409/23 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया।