निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 4 मजदूरों की मौत, 5 अन्य गंभीर रूप से घायल

ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. 4 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा आम्रपाली ग्रुप की बिल्डिंग में हुआ. सूचना मिलने पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. दुर्घटना के समय, लिफ्ट को निर्माण सामग्री के साथ ऊपर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जिला कलेक्टर मनीष वर्मा ने कहा, चार लोगों की मौत हुई है. पांच लोगों की हालत गंभीर है और उनका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमारी टीम सिटी हॉस्पिटल में मौजूद है. हमारे अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और वहां कोई नहीं फंसा है. उचित इलाज दिया जा रहा है. जांच चल रही है. हादसा सुबह 8 बजे हुआ. अधिकारियों के मुताबिक घटना का कारण अभी भी अज्ञात है. कर्मचारी 14वीं मंजिल पर लिफ्ट का उपयोग कर रहे थे, तभी उसका सस्पेंशन तार टूट गया और वह जमीन पर गिर गई।