शिव बारात पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव, 3 पुलिसकर्मी समेत 6 घायल

अहमदाबाद. गुजरात के खेड़ा में शुक्रवार को शिव बारात निकाली गई. जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव जारी है. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
हर साल खेड़ा जिले के शिव मंदिर से जुलूस निकाला जाता है. इस बार इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बताया जाता है कि जैसे ही जुलूस तीन बत्ती इलाके में पहुंचा, कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव शुरू कर दिया. एसपी राजेश गढ़िया के मुताबिक, पथराव की घटना में सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.
एसपी ने बताया कि इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च. जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस आरोपियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. अगर कोई भ्रामक खबर फैलाएगा तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। साइबर पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर रख रही है. पुलिस ने दोनों समुदाय के वरिष्ठ लोगों से बात की है और शांति की अपील की है. हालांकि, शनिवार को किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. हालांकि, पुलिस की कई टुकड़ियां इलाके में गश्त कर रही हैं.