राष्ट्रीय

ऐतिहासिक फैसलों से भरा होगा संसद का विशेष सत्र- पीएम मोदी

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्र मिशन चंद्रयान-3 की सफलता हमारा झंडा फहरा रही है. शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बन गया है। तिरंगे की बिंदी हमें गर्व से भर देती है. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में इस प्रकार की उपलब्धि आधुनिकता, विज्ञान और तकनीक से जोड़कर देखी जाती है और जब ये ताकत दुनिया के सामने आती है, तो अनेक संभावनाएं, अनेक अवसर हमारे द्वार पर खड़े होते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 में भारत को हमेशा गर्व रहेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बने. अफ़्रीकी संघ में स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मत घोषणा ये सब भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि G20 की अभूतपूर्व सफलता, 60 से अधिक स्थानों पर दुनिया भर के नेताओं का स्वागत, संघीय ढांचे के मंथन में एक जीवंत अनुभव और भारत की विविधता की सच्ची भावना के साथ भारत की विशिष्टता ने G20 को बनाया है. त्यौहार अपने आप में.. कल यशोभूमि देश को समर्पित की गई. कल विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा समुदाय को प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, वित्तीय प्रबंधन के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई। इस समय हम सभी पूरे देश में उत्साह का माहौल और एक नया आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं। इसी समय संसद का यह सत्र हो रहा है. ये सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है. ये ऐतिहासिक फैसलों का सत्र है. इस सत्र की एक विशेषता यह है कि 75 साल की यात्रा अब एक नये सिरे से शुरू हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि सत्र छोटा है, उत्साह और उमंग के माहौल में उन्हें ज्यादा समय मिलना चाहिए. रोने के लिए बहुत समय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल गणेश चतुर्थी पर हम नई संसद में जाएंगे. भगवान गणेश को ‘विघ्नहर्ता’ भी कहा जाता है, अब देश के विकास में नहीं आएगी कोई बाधा…’निर्विघ्न रूप से सारे’ ‘सपने सारे संकल्प भारत पूरा करेगा’…संसद का यह सत्र भले ही छोटा हो, लेकिन इसका दायरा ऐतिहासिक है…’

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV