सरकारी अस्पताल में घुसा बारहसिंघा, डॉक्टरों और मरीजों में मची चीख-पुकार

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर से बड़ी खबर है. कोटा शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में देर शाम जब डॉक्टर पहुंचे तो उन्हें वहां मरीज नहीं बल्कि बारहसिंघा बैठा हुआ मिला. डॉक्टर और वन विभाग की टीम को उसे अस्पताल से बाहर निकालने में 7 घंटे लग गए. ऐसे में उसने एक डॉक्टर और वन विभाग के कर्मचारियों को घायल कर दिया.
ये बारहसिंघा चंबल के जंगलों से आया था
दरअसल कोटा के एमबीएस अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों के लिए आवास भी बनाए गए हैं. यहां करीब 400 डॉक्टर रहते हैं. डॉक्टर का कहना है कि चंबल नदी नजदीक है और चंबल नदी के पास का इलाका वन क्षेत्र है. कई बार वहां से पैंथर आ जाते हैं तो कई बार सांप वहां पहुंच जाते हैं।कुछ दिन पहले एक पैंथर ने एक डॉक्टर को भी घायल कर दिया था। कई बार बारहसिंगा और बड़े आकार के हिरण सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है.
डॉक्टर को दिखाओ, उसकी हालत अभी भी गंभीर है
डॉक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले अस्पताल परिसर में अपने कमरे में सो रहे डॉक्टर को किसी कीड़े ने काट लिया था. आज भी उस डॉक्टर की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है। यह हिरण कल शाम अस्पताल परिसर में घुस आया था और इसे निकालने में देर रात लग गई. डॉक्टर ने बताया कि प्रबंधन ने आसपास के इलाके में फेंसिंग करने को कहा है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है, शायद वे किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं.