गर्मी से बचने के लिए मां-बेटे ने पीया धतूरा, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

कोरबा।
छत्तीसगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मां-बेटे ने गर्मी से बचने के लिए धतूरा फल खाया। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के मानस नगर में रहने वाले इन दोनों को किसी ने बताया कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी में राहत मिलती है। फल खाने के कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और वे घर पर ही गिर पड़े. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है.गर्मी को दूर करने के लिए मां-बेटे ने धुत्र का फल खा लिया, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल मां की हालत स्थिर है, लेकिन बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, राजमिस्त्री का काम करने वाले बालमुकुंद विश्वकर्मा और मां निर्मला विश्वकर्मा को कहीं से पता चला था कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी से राहत मिलती है।इसे मिक्सर में पीसकर सेवन करें। जिसके बाद दोनों की तबीयत काफी खराब हो गई. इसलिए आपको बिना जाने किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। किसी भी समस्या के लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।