पीएम मोदी ने वाराणसी में किया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, गावस्कर-तेंदुलकर-शास्त्री रहे मौजूद

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस दौरान महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर समेत जय शाह और बीसीसीआई के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इस स्टेडियम को बनने में दो साल लगेंगे. आईपीएल के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीमें भी यहां प्रतिस्पर्धा कर सकेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के काशी दौरे को स्वर्णिम अध्याय बताया और मोदी के दौरे का कार्यक्रम भी साझा किया. वाराणसी पहुंचने के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर भी थे.
स्टेडियम 451 करोड़ की लागत से बनेगा
दोपहर करीब 1.30 बजे मोदी ने 451 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम की आधारशिला रखी. आधुनिक विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उद्देश्य से यह स्टेडियम वाराणसी के गांजरी में 30 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. .