राष्ट्रीय
मथुरा में बारिश के कारण मची भगदड़ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, राधाष्टमी पर उमड़े लाखों लोग

मथुरा। राधा अष्टमी के मौके पर मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा हो गया. यहां भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. आपको बता दें कि राधाष्टमी के मौके पर बरसाना में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दम घुटने से मौत हुई है. कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों का कहना है कि लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद थी. इसके बावजूद प्रशासन नहीं चेता। अभी तक मृतक का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच कर रही है।