कोरापुट-विशाखापत्तनम रूट पर भूस्खलन, रेलवे बाधित, ट्रेनें रद्द

दंतेवाड़ा. शनिवार और रविवार के बीच कोरापुट-विशाखापत्तनम मार्ग पर भूस्खलन से रेलवे बाधित हो गया. इसके चलते विशाखापट्टनम से किरंदुल और जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें कोरापुट में फंसी हुई हैं. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसा रात करीब 2 से 3 बजे के बीच मनबर और जारती स्टेशन के बीच हुआ. पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा रेलवे ट्रैक पर आ गिरा और ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान पहुंचा. हादसे के बाद मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें बाधित हैं। रेलवे ने युद्ध स्तर पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.
ये ट्रेनें हैं प्रभावित
राउरकेला से जगदलपुर एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस को कोरापुट में रद्द कर दिया गया है। समलेश्वरी एक्सप्रेस सुबह पांच बजे जगदलपुर से हावड़ा के लिए रवाना हुई और जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है. किरंदुल पैसेंजर दंतेवाड़ा और जयपुर के बीच चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लाइन क्लियर करने में पूरा दिन लग सकता है.